Page Loader
TVS i-क्यूब पर विशेष ऑफर घोषित, पा सकते हैं फ्री स्कूटर 
TVS i-क्यूब पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS i-क्यूब पर विशेष ऑफर घोषित, पा सकते हैं फ्री स्कूटर 

Dec 12, 2024
04:48 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब के लिए मिडनाइट कार्निवल विशेष ऑफर की पेशकश की है। स्कूटर के लॉन्च के बाद से 4.50 लाख से अधिक बिक्री का जश्न मनाते हुए 100 प्रतिशत कैशबैक से लेकर कई तरह की छूट दी जा रही है। इस दौरान ग्राहकों को अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन एक मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया जाएगा। यह ऑफर 12 दिसंबर रात 12:00 बजे से शुरू होकर 22 दिसंबर रात 11:59 बजे तक 10 दिनों तक चलेगा।

फायदे 

i-क्यूब पर मिल रहे ये भी फायदे 

मिडनाइट कार्निवल ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसके अलावा, चुनिंदा डीलरशिप पूरे अभियान के दौरान आधी रात तक खुली रहेंगी। i-क्यूब बुक करने वाले अन्य ग्राहक 30,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें i-क्यूब 3.4kWh पर 5 साल/70,000 किलोमीटर की मुफ्त विस्तारित वारंटी और i-क्यूब 2.2kWh वेरिएंट पर 5 साल/50,000 किलोमीटर की मुफ्त विस्तारित वारंटी शामिल है। मिडनाइट कार्निवल ऑफर डीलरशिप पर दिए जा रहे मासिक ऑफर से अलग है।

कीमत 

इतनी है i-क्यूब की कीमत 

TVS i-क्यूब विभिन्न बैटरी पैक से संचालित कई वेरिएंट में उपलब्ध है। यह 2.2kWh, 3.4kWh और 5.1kWh बैटरी पैक के साथ स्टैंडर्ड, S और ST ट्रिम में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू हाेकर 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह एथर रिज्टा, ओला S1 एयर, एम्पीयर नेक्सस, बजाज चेतक से मुकाबला करता है।