TVS i-क्यूब पर इस महीने पा सकते हैं शानदार छूट, जानिए कितनी होगी बचत
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर अपने i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार छूट की पेशकश कर रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल 31 मार्च तक ही वैध है। TVS i-क्यूब की खरीद पर आप करीब 41,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें 6000 रुपये का कैशबैक शामिल है और नो कॉस्ट EMI के विकल्प के साथ EV की खरीद पर 7500 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। साथ ही 5000 रुपये में आने वाली एक्सटेंडेड वारंटी फ्री में पा सकते हैं।
अगले महीने से खत्म हो सकती है सब्सिडी
TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME-II योजना के तहत 22,065 रुपये की सब्सिडी मिलती है। सभी ऑफर्स के साथ, इस EV को 40,564 रुपये की कीमत में कटौती के साथ खरीदा जा सकता है। इस महीने के अंत में यह सब्सिडी समाप्त हो जाएगी और अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि सरकार सब्सिडी का विस्तार करेगी या नहीं। 1 अप्रैल के बाद EV की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री प्रभावित हो सकती है।
इतनी है i-क्यूब की कीमत
TVS i-क्यूब TFT क्लस्टर, जियो फैन्सिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/ SMS एलर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथिमय-आयन बैटरी और 4.4Kw की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो इसे 78 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।