TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में TVS मोटर ने i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है। यह एडिशन 3.4kWh बैटरी पैक वाले मॉडल और i-क्यूब S वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों वेरिएंट में इस लिमिटेड एडिशन के केवल 2,000 TVS i-क्यूब स्कूटर का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए ग्राहक 15 अगस्त से बुकिंग करा सकेंगे और डिलीवरी 26 अगस्त से शुरू होगी। इसे कॉपर ब्राउन और ब्लैक रंग में पेश किया है, जो स्वतंत्रता सैनानियों को समर्पित है।
मानक मॉडल के समान ही अन्य फीचर
TVS i-क्यूब के इस स्पेशल एडिशन में नई पेंट स्कीम के अलावा बोल्ड डिकल्स और एडिशन बैजिंग के साथ फ्रंट एप्रन पर #सेलीब्रेशनएडिशन डिकल दिया गया है। रंग में बदलाव के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन और फीचर मानक माॅडल के समान ही हैं। यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन TFT क्लस्टर, जियो फैन्सिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/ SMS एलर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
स्पेशल एडिशन की इतनी है कीमत
TVS i-क्यूब में 3W की मोटर मिलती है, जो 5.9bhp की पावर देने में सक्षम है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इसे 650W के चार्जर के साथ 4 घंटे और 30 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 3.4kWh वेरिएंट पर आधारित स्पेशल एडिशन की कीमत 1.2 लाख रुपये और S वेरिएंट एडिशन की 1.29 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।