
TVS i-क्यूब का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
TVS मोटर ने अपने लगातार बढ़ते i-क्यूब लाइनअप में एक और वेरिएंट लॉन्च किया है। अब इसमें 3.1kWh बैटरी पैक की पेशकश की गई है। इसके साथ यह स्कूटर अब 4 बैटरी पैक विकल्पों- 2.2kWh, 3.1kWh, 3.5kWh और 5.3kWh के साथ 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। नए TVS i-क्यूब 3.1kWh की अधिकतम गति 82 किमी/घंटा और राइडिंग रेंज 121 किलोमीटर है। इस वेरिएंट को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे और 30 मिनट लगते हैं।
बदलाव
स्कूटर में क्या किया है बदलाव?
नए i-क्यूब के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्यूबलर फ्रेम है और सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन ट्यूब शॉक्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई। अन्य वेरिएंट की तरह इस मॉडल में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन दी गई है। यह 5 रंग- व्हाइट, ब्राउन, ग्रे, कॉपर/बेज और ब्लू/बेज में उपलब्ध है।
कीमत
कितनी है नए वेरिएंट की कीमत?
स्कूटर के नए वेरिएंट में 3.1kWh बैटरी पैक के साथ हब-माउंटेड मोटर दी गई है। इसमें 32-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा पिलियन बैकरेस्ट और कर्ब वेट 117 किलोग्राम है। इस स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह बेस वेरिएंट 2.2kWh से 12,000 रुपये महंगा और उच्च वेरिएंट 3.5kWh से 21,000 रुपये सस्ता है। बता दें, पिछले 3 महीने से यह सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना हुआ है।