
TVS अपाचे RTX 300 के डिजाइन पेटेंट आया सामने, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
TVS मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल अपाचे RTX 300 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
अब कंपनी ने बाइक का डिजाइन पेटेंट दायर किया गया है। इससे आगामी TVS अपाचे RTX 300 के लुक का पता चलता है।
इस मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। संभावना जताई जा रही है कि यह बाइक आने वाले 2-3 महीनों में आधिकारिक तौर पर पेश की जा सकती है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस होगी यह बाइक
डिजाइन पेटेंट से पता चलता है TVS अपाचे RTX 300 में चोंच जैसा मडगार्ड, एक विंडस्क्रीन और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है।
इसमें स्प्लिट सीट सेटअप है, जो राइडर और पिलियन के लिए काफी बड़ा लगता है। लंबे हैंडलबार के साथ इसे संभालना आसान होगा।
लेटेस्ट बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर लगे हैं।
इसके अलावा मोटरसाइकिल में क्रैश गार्ड, नकल गार्ड, एक टॉप बॉक्स और साइड पैनियर जैसी एक्सेसरीज भी मिलेंगी।
पावरट्रेन
दमदार होगा बाइक का पावरट्रेन
इस TVS अपाचे बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, राइड-बाय-वायर, ड्यूल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी होगा।
यह नए RTX D4 299cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 35bhp की पावर और 28.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
सस्पेंशन के लिए आगे USD, पीछे मोनोशॉक यूनिट और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसकी कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।