TVS अपाचे RTR 160 4V हुई लॉन्च, कीमत 1.3 लाख रुपये
TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी अपाचे RTR 160 4V बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। मौजूदा RTR 160 की तुलना में इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और नए पेंट वर्क के साथ-साथ इसमें सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 159.7cc का ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन लॉन्च किया गया है, जो 17.3hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है TVS अपाचे RTR 160 का लुक?
TVS अपाचे RTR 160 4V के स्पेशल एडिशन में मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक और रेड फिनिश वाली सिंगल-पीस सीट और सेगमेंट में पहला एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर दिया गया है। इस बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED DRL के साथ LED हेडलाइट और 'बुलपप' एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है। इसमें लाल और काले रंग के अलॉय रिम्स दिए गए हैं। ग्राहकों को इसमें मैट ब्लैक स्पेशल और पर्ल व्हाइट रंग का विकल्प भी मिलेगा।
159.7cc इंजन के साथ आएगी बाइक
TVS अपाचे RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में 159.7cc का ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 17.3hp की पावर और 14.73Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं, यह 114 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड से भी चलने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
TVS अपाचे RTR 160 4V के स्पेशल एडिशन को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड्स अर्बन, स्पोर्ट और रेन भी दिए गए हैं। दोपहिया वाहनों के सस्पेंशन का ध्यान सामने की तरफ इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारत में TVS मोटर कंपनी के अपाचे RTR 160 4V के स्पेशल एडिशन की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वर्तमान में यह मॉडल देश भर में सभी TVS डीलरशिप पर उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी रेडर 125 के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के साथ "TVS मोटोवर्स" नामक अपने मेटावर्स प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च किया है। इस प्रीमियम कम्यूटर बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम के साथ एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट वॉयस-असिस्टेड, फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया गया है। इसमें 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन भी उपलब्ध है। इसकी कीमत एक लाख रुपये है।