ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400X बाइक की बुकिंग शुरू, 5 जुलाई को होगी लाॅन्च
क्या है खबर?
ट्रायम्फ ने वैश्विक बाजार में स्ट्रीट 400 और स्क्रैम्बलर 400 X को पेश कर दिया है। ये बाइक्स 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी।
इससे पहले ट्रायम्फ इंडिया ने लेटेस्ट बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है।
ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन राशि पर इन्हें ऑनलाइन बुक करा सकते हैं और डिलीवरी 7 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है।
ये बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी में आने वाली पहली बाइक्स हैं और इनका निर्माण बजाज के प्लांट में होगा।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है दोनों बाइक्स
ट्रायम्फ की दोनों बाइक में बिल्कुल नया 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इनमें LCD स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, LED लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS, राइड-बाय-वायर, इम्मोबिलाइजर और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा दी गई है।
इन बाइक्स की कीमत 3 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।