ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक्स, इन रंगों में मिलेंगी
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने इंडिया बाइक वीक 2023 में बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक्स लॉन्च की हैं। ये लेटेस्ट बाइक्स शानदार डिजाइन और स्पोर्ट हैंड-पेंटेड रंगों के साथ पेश की गई हैं, जो विभिन्न लाइटिंग स्थितियों में अलग-अलग लुक देती हैं। दिग्गज ब्रिटिश बाइक निर्माता ने पहले घरेलू बाजार में स्टेल्थ एडिशन मॉडल लॉन्च किए थे और अब ये भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। बाइक्स के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी मार्च, 2024 से होगी।
इन बाइक्स में पेश हुआ स्पेशल एडिशन
ट्रायम्फ स्टील्थ एडिशन रेंज में स्पीडमास्टर रेड स्टील्थ एडिशन, बॉबर पर्पल स्टील्थ एडिशन, बोनविले T100 ब्लू स्टील्थ एडिशन और बोनविले T120 ब्लू स्टील्थ एडिशन शामिल हैं। इसके साथ ही स्पीड ट्विन 1200 रेड स्टील्थ एडिशन, स्पीड ट्विन 900 ग्रीन स्टील्थ एडिशन, स्क्रैम्बलर 900 ऑरेंज स्टील्थ एडिशन और मैट सिल्वर फिनिश के साथ T120 ब्लैक स्टेल्थ एडिशन उतारा हैं। इनका डिजाइन और फीचर पहले के समान हैं। ये स्पेशल एडिशन बाइक्स भारत में एक साल के लिए बिक्री पर उपलब्ध होंगी।
स्टेल्थ एडिशन बाइक्स की इतनी है कीमत
कंपनी ने बताया कि इन मॉडल्स की विशिष्टता को बढ़ाने के लिए हाथ से पेंट किया गया है और इसमें विशेष प्रभाव पैदा करने के लिए फ्यूल टैंक पहले तैयार किया जाता है। इसके अलावा मिरर फिनिश सिल्वर बेस कोट के साथ हाथ से पेंट किया गया है। इसमें हाथ से लगाया गया ग्रेफाइट विगनेट भी है, जो रंग को गहरे से हल्के का प्रभाव देता है। इन बाइक्स की कीमत 9.09 से 12.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।