
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में मिलेगा नए रंगों का विकल्प, चुकाने होंगे इतने दाम
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ की स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में अब कस्टम रंग विकल्प भी पेश किए जा रहे हैं। यह पुणे स्थित BU भंडारी ट्रायम्फ डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।
कस्टम रंगों में से एक चमकदार पीला रंग सबसे अलग दिखता। यह सुनहरे रंग के USD फोर्क्स के साथ बाइक्स को आकर्षक लुक देता है।
अन्य कस्टम रंगों में सफेद, सिल्वर के साथ-साथ रेड और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर स्कीम शामिल हैं।
बदलाव
केवल फ्यूल टैंक पर मिलेगा कस्टम रंग
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में कस्टम शेड्स का इस्तेमाल केवल फ्यूल टैंक तक सीमित है। नए कलर शेड्स के साथ 2 अलग-अलग ग्राफिक्स विकल्पों में से भी चुन सकते हैं।
ग्राफिक्स के एक सेट में मुख्य रूप से ट्रायम्फ लोगो है, जबकि दूसरे ग्राफिक्स किट में ट्रायम्फ लोगो और दो गहरे रंग की पट्टियों का कॉम्बो है।
4 नए रंगों के साथ ग्राहकों के सामने बाइक्स के मौजूदा रंगों के अलावा आकर्षक विकल्प उपलब्ध होंगे।
कीमत
कस्टम कलर स्कीम के लिए चुकाने होंगे इतने दाम
पुणे के डीलरशिप द्वारा बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए उठाया गया यह कदम कारगर साबित होता है, तो संभव है अन्य ट्रायम्फ डीलर भी इसी तरह की पेंट स्कीम लॉन्च कर सकते हैं।
स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X के लिए कोई भी कस्टम कलर स्कीम चुनने पर ग्राहकाें को 15,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X की कीमत 2.63 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।