
होली पर दिल्ली में लोगों ने जमकर तोड़े यातायात नियम, जानिए कितने मामले आए
क्या है खबर?
होली के उत्साह में दिल्लीवासी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में पिछले साल से भी आगे निकल गए हैं। इस दौरान यातायात उल्लंघन के मामलों में 100 फीसदी से अधिक की तीव्र वृद्धि देखी गई।
दिल्ली यातायात पुलिस ने होली के दिन (14 मार्च) को 7,230 चालान जारी किए। यह 2024 में जारी किए 3,589 चालानों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।
इसने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।
मामले
कैसे-कैसे मामले आए सामने?
पुलिस के अनुसार, शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई, इस साल 1,213 वाहन चालकों को दंडित किया गया, जबकि 2024 में यह संख्या 824 थी।
हेलमेट नहीं पहनने के मामलों में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2024 में 1,524 चालान से बढ़कर 2,376 हो गई।
इस साल, ट्रिपल-राइडिंग के लिए 573 और टिंटेड ग्लास का उपयोग करने के लिए 97 चालकों पर जुर्माना लगाया गया। अन्य ट्रैफिक नियम उल्लंघन के 2,971 मामले सामने आए।
इंतजाम
यातायात पुलिस ने ये किए थे इंतजाम
होली को देखते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर पैदल यात्रियों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए थे।
ट्रैफिक नियमों की पालना कराने के लिए पुलिस ने 84 स्पेशल टीमों को तैनात किया था। इसके अलावा, राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 40 जॉइंट चेकिंग टीमें भी तैनात की गईं थीं।
14 मार्च को सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक 7,230 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।