टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक के इलेक्ट्रिक अवतार पर चल रहा काम, जानिए कब आएगा
टोयोटा अपने लोकप्रिय पिकअप ट्रक हिलक्स को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने पर काम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि हिलक्स EV अगले साल के अंत तक दस्तक देगा। पिकअप ट्रक का आगामी इलेक्ट्रिक वर्जन टोयोटा हिलक्स रेवो BEV कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा, जिसका 2022 में पेश किया गया था और वर्तमान में इसकी रोड टेस्टिंग चल रही है। टाेयोटा ने यह घोषणा इसुज़ु के 2025 में डी-मैक्स पिकअप ट्रक का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने के ठीक बाद की है।
मिलेगी दमदार ऑफ-रोड क्षमता
बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में टोयोटा थाईलैंड के अध्यक्ष नोरियाकी यामाशिता ने कहा कि हिलक्स EV 2025 के अंत तक तैयार हो सकती है। उन्होंने यह नहीं बताया कि इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का उत्पादन कहां किया जाएगा। साथ ही इस इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज, पावर और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन जैसे विवरण भी अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि आगामी हिलक्स EV अपनी दमदार ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा।
भारत में उतारने की पूरी संभावना
कार निर्माता इस इलेक्ट्रिक पिकअप को थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे कुछ प्रमुख वैश्विक बाजारों के साथ भारत में भी उतार सकती है। भारत में टोयोटा हिलक्स का ICE माॅडल बिकता है। हालांकि, इसकी बिक्री बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इसने जनवरी में 289 बिक्री के साथ मारुति जिम्नी (163) को भी पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में कंपनी भारतीय बाजार में इसका इलेक्ट्रिक मॉडल ला सकती है, जिसकी कीमत 40-45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।