टोयोटा त्योहारी सीजन में पेश करेगी मारुति फ्रोंक्स का रीबैज मॉडल, तैसर हो सकता है नाम
जापानी कार निर्माता टोयोटा भारत में इस त्योहारी सीजन के आस-पास मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट SUV कूपे बलेनो हैचबैक पर आधारित है, जिसे हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा की लेटेस्ट कार भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयारी होगी, जिसे तैसर नाम दिया जा सकता है। इसका डिजाइन फ्रोंक्स के समान ही होगा, लेकिन कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ये मिल सकते हैं नई टोयोटा कार में फीचर्स
नई टोयोटा कार में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलेगा। SUV के केबिन में फ्लोटिंग 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया सकता है। इसके अलावा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 3600-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, मल्टीपल एयरबैग की सुविधा भी मिलेगी। लेटेस्ट कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।