टोयोटा की कई गाड़ियों की डिलीवरी रोकी, बड़ी वजह आई सामने
टोयोटा की गाड़ियों की डिलीवरी का इंतजार अब लंबा हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने कुछ मॉडल्स की आपूर्ति को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। बताया गया है कि जापान में उत्सर्जन परीक्षण के दौरान उसकी लाइनअप में कुछ डीजल इंजन वाले मॉडल्स के पावर आउटपुट में विसंगतियां सामने आई हैं। इससे 3 डीजल इंजन- 2.4-लीटर (इनोवा क्रिस्टा), 2.8-लीटर (हिलक्स और फॉर्च्यूनर) और 3.3-लीटर (लैंड क्रूजर) प्रभावित हुए हैं। ये सभी कारें भारत में बिक्री पर हैं।
इस कारण आई समस्या
इन इंजनों के परीक्षण चरण के दौरान उनमें एक अलग इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) और सॉफ्टवेयर फिट किया गया था, जबकि प्रोडक्शन वर्जन में एक अलग ECU पेश किया गया था। टोयोटा ने कहा कि उसने प्रदर्शन आउटपुट मानकों को पूरा करने के लिए इंजनों के अंतिम वर्जन का परीक्षण किया, लेकिन यह परीक्षण चरण के समान नहीं था। कंपनी ने आगामी सूचना तक इन इंजनों और मॉडल्स की शिपिंग को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है।
कंपनी जारी रखेगी इन मॉडल्स की बुकिंग
जापानी कंपनी ने कहा कि वह अधिकारियों को स्पष्टीकरण देगी और जरूरत पड़ने पर गवाहों के सामने इन इंजनों का दोबारा परीक्षण किया जाएगा। टोयोटा इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा है, "अनियमितताएं पावर और टॉर्क कर्व्स की 'स्मूथिंग' से संबंधित हैं, लेकिन हॉर्सपावर, टॉर्क या अन्य पावरट्रेन-संबंधी वैल्यू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।" हालांकि, कंपनी इन गाड़ियों के ऑर्डर लेना जारी रखेगी, लेकिन फिलहाल पहले से भेजे गए मॉडल्स की ग्राहकों को डिलीवरी नहीं की जाएगी।