टोयोटा तैसर की लॉन्च से पहले दिखी झलक, कंपनी ने जारी किया टीजर
टोयोटा 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में तैसर SUV को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले जापानी कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित इस क्रॉसओवर का टीजर जारी किया है। तस्वीर से आगामी तैसर में LED DRLs का नया सेट और नए डिजाइन वाली ग्रिल के साथ लाल रंग का एक्सटीरियर नजर आता है। मारुति फ्रोंक्स से अलग करने के लिए इसमें नए बंपर, नए आकार के LED हेडलैंप, नई टेललैंप और नए अलॉय व्हील भी दिए हैं।
इन सुविधाओं के साथ आएगी तैसर
फीचर्स की बात करें तो आगामी टोयोटा टैसर की फ्रोंक्स की तरह ही कई सुविधाओं से भरपूर होगी, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर होंगे। लेटेस्ट कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस होगी। इसके अलावा, मारुति फ्रोंक्स की तुलना में केबिन में नई थीम और अलग अपहोल्स्ट्री के रूप में बदलाव मिलने की संभावना है।
ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
तैसर में एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जुड़ा होगा। इसके अलावा दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/148Nm) मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आएगा। गाड़ी में CNG का विकल्प भी जोड़े जाने संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है और यह महिंद्रा XUV300, किआ सोनेट, किआ किगर और हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी।