टोयोटा ने अगस्त में बेची 30,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए पिछले साल कितनी बिकीं
टोयोटा ने रविवार (1 सितंबर) को अपने अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कुल थोक बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 30,879 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी महीने में 22,910 रहा था। अगस्त की बिक्री मासिक आधार पर जुलाई से अधिक रही है। इस दौरान कंपनी ने जुलाई, 2023 (21,911) की तुलना में 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 29,533 गाड़ियां बेची थीं।
बिक्री में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
टोयोटा के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, "जैसे-जैसे हम त्योहारी सीजन के करीब आ रहे हैं, हमारे उत्पादों की मांग बढ़ रही है।" उन्होंने आगे कहा, "हम पहले से ही अपने सभी डीलरशिप में उपभोक्ताओं की रुचि और ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं।" कंपनी ने बताया कि SUV और MPV बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, जो इन सेगमेंट के वाहनों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है।
इनोवा हाइक्रॉस की फिर शुरू हुई बुकिंग
बड़ी गाड़ियों में हाइब्रिड मॉडल्स की बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा ने अगस्त में इनोवा हाइक्रॉस के ZX और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग को फिर से शुरू कर दिया। इन गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण वेटिंग पीरियड 15 महीने तक जा पहुंचा था, जिससे डिलीवरी में समस्या आने लगी थी। इसके चलते मई में इन वेरिएंट्स की बुकिंग अस्थायी तौर पर बंद कर दी थी। उत्पादन में सुधार के बाद बुकिंग फिर खोल दी है।