एक नई C-सेगमेंट MPV पर काम कर रहीं मारुति-टोयोटा, अगले साल होगी लॉन्च
क्या है खबर?
टोयोटा और मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई MPV लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह एक C-सेगमेंट MPV होगी जिसे फिलहाल '560बी' कोडनेम दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस आगामी MPV को दाइहात्सु न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (DNGA) पर बनाया जाएगा, जिस पर पहले ही राइज और एवेंजा जैसे मॉडलों को बनाया जा चुका है।
यह नई गाड़ी 2023 तक पेश की जा सकती है।
आइये इस नई MPV के बारे में जानते है।
लुक
टोयोटा एवेंजा पर आधारित हो सकती है नई MPV
नई MPV को टोयोटा एवेंजा पर आधारित होने की उम्मीद है।
टोयोटा एवेंजा की लंबाई लगभग 4.4 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2.75 मीटर लंबा है, जो इनोवा क्रिस्टा से बहुत छोटा है और किआ कैरेंस के बराबर है।
नई C-सेगमेंट MPV को भी इसी डाईमेंशन के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें हाल ही में अगली पीढ़ी की इनोवा क्रिस्टा से छोटी गाड़ी को टेस्ट करते देखा गया जो नई C-सेगमेंट MPV हो सकती है।
जानकारी
लाइनअप में इनोवा से नीचे होगी नई C-सेगमेंट की SUV
टोयोटा की अपकमिंग C-सेगमेंट MPV को लाइनअप में इनोवा क्रिस्टा से नीचे रखा जाएगा।
इसमें एक बड़ा हुड, एक हेक्सागोनल ग्रिल, स्किड प्लेट, ORVM, रैप-अराउंड टेललैंप और अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, इसमें उसी हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो टोयोटा हाईराइडर में उपलब्ध है।
जानकारी
क्या होगी नई MPV की कीमत?
भारतीय बाजार में टोयोटा की आने वाली C-सेगमेंट MPV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये के आस-पास होगी।
साझेदारी
मारुति के साथ मिलकर गाड़ियां बनाती है टोयोटा
जैसा कि हम सभी जानते हैं सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा मारुति की गाड़ियों को रीबैज करके भारतीय बाजार में पेश कर रही है।
हाल ही में दोनों कंपनियों ने मिलकर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को देश में उतारा है।
ये दोनों इस साल की ऐसी कारों में से एक हैं, जिन्होंने लॉन्च के साथ ही देश में सुर्खियां बटोरीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये गाड़ियां
वर्तमान में टोयोटा के भारतीय ब्रांच का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी सीमित है। इसमें से बलेनो आधारित ग्लैंजा, हाईराइडर और मारुति विटारा ब्रेजा पर आधारित टोयोटा अर्बन क्रूजर सबसे ज्यादा मांग वाला उत्पाद है।
भारत में ही बनने वाले मॉडलों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर SUV सेगमेंट में अब भी लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है।
इसके अलावा टोयोटा के पोर्टफोलियो में वेलफायर और कैमरी भी हैं।