टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो 1 अगस्त को वैश्विक स्तर पर होगी पेश, भारत में भी आएगी
कार निर्माता टोयोटा अपनी पांचवीं जनरेशन की लैंड क्रूजर प्राडो को 1 अगस्त को वैश्विक स्तर पर पेश करेगी। यह नई SUV अमेरिका में टोयोटा लैंड क्रूजर नाम से पेश होगी, जबकि अन्य बाजारों में यह लैंड क्रूजर प्राडो नाम से उतारी जाएगी। लेटेस्ट कार के फ्रंट में एग क्रेट डिजाइन के साथ एक आयताकार ग्रिल और एक बड़ी टोयोटा बैजिंग मिलेगी। इसके अलावा, यह एंगुलर हेडलाइट और नए टेललैंप के साथ आएगी।
लेक्सस GX से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
लैंड क्रूजर प्राडो दिखने में लेक्सस GX के समान लगती है, लेकिन कुछ बॉडी पैनल फिर से डिजाइन किए गए हैं। हालांकि, इंटीरियर और पावरट्रेन विकल्पों के बारे में जानकारी नहीं है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह के साथ 3-पंक्ति वाला लेआउट मिलने की उम्मीद है। साथ ही एक से अधिक गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल इंजन विकल्प में पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी को भारत में जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है।