टोयोटा ने लैंड क्रूजर LC300 गाड़ियों को वापस बुलाया, जानिए क्या है कारण
कार निर्माता टोयोटा ने भारत में अपनी प्रमुख लग्जरी SUV लैंड क्रूजर LC300 को वापस बुलाया है। यह रिकॉल 12 फरवरी, 2021 से 1 फरवरी, 2023 के बीच बनी 269 गाड़ियों के लिए जारी किया गया है। दरअसल, इन गाड़ियों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। टोयोटा का कहना है कि संबंधित हिस्से में किसी तरह की खराबी नहीं है और मालिक सॉफ्टवेयर अपडेट होने तक SUV का उपयोग जारी रख सकते हैं।
आपकी गाड़ी के बारे में ऐसे कर सकते हैं पता
टोयोटा इंडिया आवश्यक सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए वाहन मालिकों से संपर्क करेगी और इसे बिना किसी अतिरिक्त लागत के किया जाएगा। लैंड क्रूजर LC300 मालिक अपने निकटतम डीलर को कॉल करके या टोयोटा के ग्राहक सहायता केंद्र 1800-309-0001 पर फोन करके इसका पता लगा सकते हैं। इसके अलावा, टोयोटा इंडिया की वेबसाइट के 'सेफ्टी रिकॉल' सेक्शन में अपने वाहन पहचान संख्या (VIN) दर्ज करके जांच कर सकते हैं कि उनका वाहन इस रिकॉल के दायरे में है या नहीं।
इन सुविधाओं के साथ आती है लैंड क्रूजर LC300
टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 बॉक्सी लुक में क्रोम-स्लैटेड ग्रिल, बड़े L-आकार के DRLs के साथ तीन-बीम LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और बंपर-माउंटेड फॉग लाइट्स से लैस है। इसके केबिन में AC वेंट के चारों ओर सिल्वर डिजाइन, USB पोर्ट, सेंट्रल कंसोल पर लैंड क्रूजर लोगो के साथ वुडेन डैशबोर्ड और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। गाड़ी में 3.5-लीटर, ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन और 3.3-लीटर, ट्विन टर्बो V6 डीजल इंजन मिलता है। इसकी कीमत 2.1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।