टोयोटा कर रही फॉर्च्यूनर को किफायती बनाने की तैयारी, करेगी इस प्लेटफाॅर्म का इस्तेमाल
कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने जापान मोबिलिटी शो में IMV 0 कॉन्सेप्ट पेश किया है। यह कंपनी के IMV प्रोजेक्ट पर आधारित है, जिस पर हिलक्स, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसे मॉडल्स का निर्माण किया गया है। कंपनी की SUVs की बढ़ती लागत को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में टोयोटा फॉर्च्यूनर सहित अन्य मॉडल्स को IMV 0 प्लेटफॉर्म पर बना सकती है। इससे यह गाड़ी ग्राहकों को किफायती दामों में उपलब्ध होगी।
कंपनी ने माना महंगी हो गई हैं गाड़ियां
कार निर्माता ने यह स्वीकार किया है कि उसके पिकअप ट्रक और SUV बहुत महंगे हो गए हैं। टोयोटा दाइहात्सु इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष योशिकी कोनिशी ने कहा, "समय के साथ, अतिरिक्त सुविधाओं और विनियमों के साथ, कीमत बढ़ गई और ग्राहक हमारे उत्पादों को खरीदने में असमर्थ हो गए।" उन्होंने कहा है कि इसी को देखते हुए उन्होंने नया IMV 0 काॅन्सेप्ट पेश करने का फैसला किया है। इससे वाहनों की लागत में कमी आएगी।
लागत कम करने के लिए फीचर्स में भी हो सकती है कटौती
टोयोटा ने IMV 0 कॉन्सेप्ट को कम लागत वाले वाहन तैयार करने के हिसाब से डिजाइन किया है, जिसमें हल्की सामग्री के उपयोग के साथ फीचर्स और उपकरणों में कटौती की गई है। ऐसे में फॉर्च्यूनर सहित दूसरी SUVs को बनाने में लागत कम आएगी। हालांकि, इससे फीचर्स में कटौती संभव है। अभी फॉर्च्यूनर की कीमत 34 लाख रुपये से शुरू होकर 52 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।