टोयोटा हिलक्स पर मिल रही लाखों रुपये की छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
कार निर्माता टोयोटा के पिकअप ट्रक हिलक्स पर जबरदस्त छूट की पेशकश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कुछ टोयोटा डीलर स्टॉक खत्म करने के लिए हिलक्स पर 12.5 लाख रुपये तक का फायदा दे रहे हैं, जिसमें बीमा, एक्सेसरीज और अन्य लाभ शामिल हैं। टोयोटा हिलक्स फॉर्च्यूनर पर आधारित एक ऑफ-रोडिंग पिकअप है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह फॉर्च्यूनर की लोकप्रियता का फायदा नहीं उठा सकी और बिक्री में कमजोर रही।
ऐसा है पिकअप ट्रक का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा हिलक्स को फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ साझा किए गए इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। इसके किनारों पर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), साइड-स्टेपर और अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, पीछे की तरफ इसमें एक बड़ा कार्गो बेड और LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
टोयोटा हिलक्स की कीमत: 30.40 लाख रुपये
टोयोटा हिलक्स 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 201hp की पावर और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 420Nm टॉर्क और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 500Nm का टॉर्क पैदा करता है। एक हार्डकोर ऑफ-रोडिंग ट्रक होने के नाते सभी वेरिएंट 4×4 कॉन्फिगरेशन के साथ आते हैं। फॉर्च्यूनर के विपरीत इस पिकअप ट्रक में पेट्रोल पावरट्रेन का विकल्प नहीं मिलता है। इसकी कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू हाेकर 37.90 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।