टोयोटा ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम, फॉर्च्यूनर की कीमत हुई 50 लाख रुपये के करीब
बढ़ती वैश्विक महंगाई से ऑटोमोबाइल की उत्पादन लागत में इजाफा हो रहा है। कंपनियों को उपकरणों के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है, जिसके चलते उन्होंने कारों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। बाजार में बढ़ती मांग और लंबे वेटिंग पीरियड का फायदा उठाकर कंपनियां आसानी से कीमतों में इजाफा कर अतिरिक्त मूल्य ग्राहकों से वसूल ले रही हैं। इसी तरह जुलाई की शुरुआत से ही टोयोटा ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं।
कीमतों में चार प्रतिशत तक की वृद्धि
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल फिर से अपनी कुछ कारों के दामों में एक से चार प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। इसमें ग्लैंजा से लेकर फॉर्च्यूनर जैसी SUV भी है।
ग्लैंजा के टॉप वेरिएंट में 22,000 रुपये की बढ़ोतरी
टोयोटा ने अपनी एंट्री लेवल कार ग्लैंजा की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत का इजाफा किया है। इसके E-MT वेरिएंट की कीमत में 14,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये कर दी गई है। इसके S-MT और S-AMT वेरिएंट में भी 14,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा G-MT और G-AMT में 17,000 रुपये और टॉप वेरिएंट V-MT और V-AMT में 22,000 रुपये की वृद्धि की गई है।
अर्बन क्रूजर की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी
टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमतों में लगभग 1.5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। टोयोटा की अर्बन क्रूजर मारुति ब्रेजा का ही रीबैज मॉडल है। इसके प्रीमियम MT वेरिएंट को छोड़कर सभी बाकी सभी में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अर्बन क्रूजर के शुरुआती वेरिएंट मिड MT की एक्स शोरूम कीमत 8.87 लाख रुपये से बढ़कर 9.02 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 11.73 लाख रुपये हो गई है।
फेसलिफ्ट वेरिएंट के साथ भी बढ़ेंगी कीमतें
हाल ही में मारुति अपनी ब्रेजा का फेसलिफ्ट वेरिएंट लेकर आई है। इससे अनुमान है कि टोयोटा भी अपनी अर्बन क्रूजर को अपडेट करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी इसकी कीमतों को फेसलिफ्ट वेरिएंट के साथ फिर बढ़ाएगी।
टोयोटा इनोवा के टॉप वेरिएंट में 86,000 रुपये की बढ़ोतरी
टोयोटा की बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार टोयोटा इनोवा की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। हालांकि यह वृद्धि इसके पेट्रोल वेरिएंट्स में नहीं हुई है। इसके डीजल वेरिएंट्स में कंपनी ने एक से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी अलग-अलग ट्रिम्स में की है। यह बढ़ोतरी 27,000 रुपये से लेकर 86,000 रुपये तक की गई है। डीजल में इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 18.63 लाख से 18.90 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 26.54 लाख रुपये हो गई है।
फॉर्च्यूनर की कीमतों में 1.14 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी
टोयोटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में भी हुई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 61,000 रुपये और डीजल वेरिएंट में 1.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस SUV के शुरुआती पेट्रोल वेरिएंट 4x2 MT की एक्स शोरूम कीमत 31.79 लाख रुपये से बढ़कर 32.40 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप डीजल वेरिएंट GR स्पोर्ट 4x4 की एक्स शोरूम कीमत अब 48.43 लाख से बढ़कर 49.57 लाख रुपये हो गई है।