टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV हो गई महंगी, जानिए अब कितनी है नई कीमत
क्या है खबर?
टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय SUV फॉर्च्यूनर की कीमत में इजाफा कर दिया है। यह स्टैंडर्ड और लीजेंडर दोनों मॉडल्स पर लागू की गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर स्टैंडर्ड का GR-S वेरिएंट 50,000 रुपये महंगा हो गया है।
फॉर्च्यूनर के 2.8-लीटर, डीजल इंजन से लैस ऑटोमैटिक और मैनुअल के साथ 4x2 और 4x4 वेरिएंट्स की कीमतों में समान 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
SUV के 2.7-लीटर पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक 4x2 वेरिएंट के लिए 35,000 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
कीमत
अब कितनी हुई फॉर्च्यूनर की कीमत?
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर रेंज भी अब से महंगी हो गई है। इसके 2.8-लीटर डीजल-ऑटोमैटिक से लैस 4x2 और 4x4 दोनों वेरिंएट पर 45,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
कीमत में हुए बदलाव के बाद इसे 33.78 लाख से 48.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है।
गाड़ी में एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 186bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा 2.8-लीटर डीजल इंजन 204bhp और 500Nm का आउटपुट देता है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आती है यह SUV
डिजाइन की बात करें तो फॉर्च्यूनर में ब्लैक आउट टच के साथ फ्रंट ग्रिल, बंपर, रियर-व्यू मिरर, LED हेडलाइट्स और रियर में LED टेललैंप के बीच इंटरकनेक्टिंग स्ट्रिप पर ब्लैक-आउट फिनिश और 18-इंच के अलॉय-व्हील दिए हैं।
फीचर्स देखें तो 7-सीटर केबिन में ब्लूटूथ और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंट्रूमेंटल कंसोल जैसे सुविधाएं दी गई हैं।
इसके अलावा 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और 7-एयरबैग मिलते हैं।