
टाेयोटा फॉर्च्यूनर की भारत में बिक्री 3 लाख के पार, जानिए कब हुई थी लॉन्च
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा की दमदार SUV फॉर्च्यूनर और इसके प्रीमियम वेरिएंट लेजेंडर ने भारत में 3 लाख बिक्री को पार कर लिया है।
2009 में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में एक प्रमुख मॉडल बनी हुई है, जो अपने दमदार डिजाइन, मजबूत पावरट्रेन, सड़क और ऑफ-रोड पर विश्वसनीय प्रदर्शन के लिए जानी जाती है।
इसका उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस, बोल्ड स्टाइलिंग इसे पूर्ण आकार के SUV सेगमेंट में एक विशिष्ट पहचान देता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह लग्जरी कार
फॉर्च्यूनर इसकी शानदार बाहरी लाइंस, सिग्नेचर LED लाइटिंग और बेहतरीन प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है। इसके बाद कार निर्माता ने 2021 में इसके प्रीमियम वेरिएंट टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को पेश किया था।
ड्यूल-टोन बाहरी स्टाइल, सिक्यूशनल LED इंडिकेटर और केबिन में उन्नत सुविधाएं लेजेंडर को मानक मॉडल से अलग बनाती है।
यह लग्जरी SUV वायरलेस चार्जिंग, हवादार सीट्स और 11-स्पीकर वाला JBL ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स से भी लैस है, जबकि मैकेनिकल पार्ट फॉर्च्यूनर के समान हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है फॉर्च्यूनर का इंजन
टोयोटा फॉर्च्यूनर शक्तिशाली 2.8-लीटर डीजल इंजन से लैस, जो 201bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह अपनी जबरदस्त ऑफ-रोड क्षमता के लिए जाना जाती है, जो इसे एडवेंचर और ड्राइविंग के शौकीनों के लिए आदर्श विकल्प बनाती है।
टोयोटा की लैडर-फ्रेम आर्किटेक्चर और उन्नत 4×4 क्षमताएं ऊबड़-खाबड़ इलाकों पर यात्रा को आसान बनाती है। इस गाड़ी की कीमत 33.78 लाख से शुरू होकर 51.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।