
टोयोटा फॉर्च्यूनर का पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट बंद, जानिए अब क्या रहे गए विकल्प
क्या है खबर?
टोयोटा ने पिछले महीने 2025 फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4x4 MT वेरिएंट पेश करने के बाद अब इसके लाइनअप को फिर से अपडेट किया है।
कार निर्माता ने टोयोटा फॉर्च्यूनर का पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट बंद कर SUV के लिए इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों को सुव्यवस्थित किया है।
अब इस गाड़ी का पेट्रोल मॉडल खरीदने वालों के पास 1.59 लाख रुपये महंगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए उन्हें डीजल मॉडल या अन्य दूसरी SUVs का रुख करना पड़ेगा।
विकल्प
अब कौनसे रहे गए इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प?
फॉर्च्यूनर को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए थे। अप्रैल से पेट्रोल इंजन केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
अब इसके 2.7-लीटर पेट्रोल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (4x2), 2.8-लीटर डीजल के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन (4x2 और 4x4) और 2.8-लीटर डीजल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (4x2 और 4x4) विकल्प रह गए हैं।
बंद किए पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 33.78 लाख रुपये थी, जबकि मौजूदा पेट्रोल-ऑटोमैटिक की कीमत 35.37 लाख रुपये है।
नया वेरिएंट
पिछले महीने फॉर्च्यूनर लेजेंडर को मिला नया वेरिएंट
जापानी कार निर्माता ने पिछले महीने टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर के डीजल मॉडल के लिए 4x4 MT वेरिएंट लॉन्च किया था।
SUV पहले केवल 4x4 और 4x2 दोनों वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थी।
यह दमदार 2.8-लीटर डीजल इंजन से संचालित है, जो 204ps की पावर और 420Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4X4 सिस्टम से लैस किया गया है।
फॉर्च्यूनर लेजेंडर के इस वेरिएंट की कीमत 46.36 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।