
टोयोटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के लिए विकसित की नई तकनीक, देगी ज्यादा रेंज
क्या है खबर?
जापानी कंपनी टोयोटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई बैटरी तकनीक विकसित करने में सफलता हासिल करने का दावा किया है।
इससे बैटरी का वजन, आकार और लागत आधी हो जाएगी और यह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता पहले से ही 2025 तक एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली कारों को पेश करने की योजना पर काम कर रही थी, जो तरल-आधारित बैटरी की तुलना में फायदेमंद हैं।
राइडिंग रेंज
नई बैटरी से मिलेगी 1,200 किलोमीटर तक की रेंज
टाेयोटा ने बताया कि उसने नई बैटरी बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री का उत्पादन सरल बनाने के साथ अधिक टिकाऊ बनाने के तरीके विकसित किए हैं।
कंपनी का दावा है कि अब वह 1,200 किलोमीटर की रेंज देने वाली सॉलिड-स्टेट बैटरी बना सकती है, जो 10 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो सकती है।
साथ ही कार निर्माता को 2027 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरी बनाने में सक्षम होने की उम्मीद है।