टोयोटा कारों के लिए सामने आया वेटिंग पीरियड, रुमियन के लिए करना होगा सालभर इंतजार
दिवाली पर आप नई टोयोटा कार से घर लाने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि इन पर वेटिंग पीरियड कितना है। दरअसल, कुछ गाड़ियों की डिलीवरी के लिए आपको अगले साल दिवाली तक इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में लॉन्च हुई रुमियन और इनोवा हाइक्रॉस MPV सहित कुछ कारों के चुनिंदा वेरिएंट पर प्रतीक्षा अवधि 12 महीने से अधिक है। हालांकि, यह प्रतीक्षा अवधि बुकिंग स्थान के हिसाब से कम-ज्यादा हाे सकती है।
टोयोटा रुमियन CNG की सबसे ज्यादा मांग
इस महीने अगर टोयोटा रुमियन MPV की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको 1 साल का इंतजार करना पड़ेगा। CNG वर्जन की डिमांड इसके स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा है। इस कारण इसका वेटिंग पीरियड 18 महीने तक है। ज्यादा मांग के कारण टोयोटा ने पिछले महीने इस वेरिएंट की अस्थायी रूप से बुकिंग बंद कर दी थी। कंपनी के सबसे महंगे मॉडल वेलफायर पर भी 15 महीने तक का वेटिंग पीरियड है।
अर्बन क्रूजर हाईराइडर के लिए करना होगा 16 महीने इंतजार
जापानी कार निर्माता की कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के CNG वर्जन की भी देश में सबसे लंबी प्रतीक्षा अवधि है। इस गाड़ी को बुकिंग कराने के बाद घर ले जाने के लिए आपको 16 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इनोवा हाईक्रॉस के मजबूत हाइब्रिड वर्जन को डिलीवरी मिलना भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको 15 महीने तक इंतजार करना होगा। इस वेरिएंट को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।