टॉर्क क्रेटोस R पर शानदार छूट पाने का मौका, जानिए कितना मिलेगा फायदा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता टॉर्क मोटर्स अपनी क्रेटोस R पर इयर एंड ऑफर की पेशकश कर रही है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 22,000 रुपये की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल 31 दिसंबर तक उपलब्ध है। यह ऑफर टॉर्क क्रेटोस R मानक मॉडल के साथ क्रेटोस अर्बन वेरिएंट की खरीद पर भी लागू है। यह बाइक भारतीय बाजार में रिवोल्ट RV400, हॉप ऑक्सो और ओबेन रोर जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स से मुकाबला करती है।
इन सुविधाओं के साथ आती है बाइक
फीचर्स की बात करें तो टॉर्क क्रेटोस R में रिवर्स मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और जियोफेंसिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही यह दोपहिया वाहन चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, OTA अपडेट, राइड एनालिटिक्स और गाइड मी होम लाइट जैसी सुविधाओं के साथ भी आता है। इसके अलावा, राइडिंग को आसान बनाने के लिए इको, सिटी और स्पोर्ट के साथ इको प्लस राइड मोड भी मिलता है, जो बाइक की रेंज बढ़ाने में मददगार है।
सिंगल चार्ज में बाइक देती है इतनी रेंज
टॉर्क क्रेटोस R में एक PMS मोटर और 4kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो इसे 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 3.5 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाती है। यह इको मोड में 120 किलोमीटर, सिटी मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 70 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि इको प्लस मोड में 180 किलाेमीटर तक पहुंच जाती है। इस इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।