मारुति डिजायर से लेकर होंडा सिटी तक, ये हैं 5 सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कारें
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सेडान कारें खूब पसंद की जाती रही हैं। इसका मुख्य कारण है इनमें मिलने वाला बढ़िया स्पेस। सेडान सेगमेंट की सस्ती गाड़ियां डिजाइन के मामले में काफी आकर्षक दिखती हैं और किसी हैचबैक कार की तुलना में ज्यादा कम्फर्ट देती हैं। आज हम आपके लिए देश में उपलब्ध ऐसी ही 5 सेडान गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो पिछले साल सबसे ज्यादा बिकी। आइये इनके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर: कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की एक लोकप्रिय सेडान कार है, जिसकी बिक्री मारुति भारतीय बाजार में साल 2008 से कर रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में इसकी कुल 1,20,948 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें 1.4 लीटर का इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में आती है।
हुंडई औरा: कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू
दूसरे नंबर की सेडान कार कोरियन कार निर्माता हुंडई की औरा है। यह एक छोटे परिवार के लिये अच्छा विकल्प है। वर्ष 2022-23 में इसकी 49,832 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसमें 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो इंजन का विकल्प मिलता है। 1.2 लीटर इंजन 85hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा केबिन दिया गया है। यह वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से भी लैस है।
होंडा अमेज: कीमत 6.99 लाख रुपये
होंडा अमेज एक ऐसी कार है, जो आपको कम बजट में एक बड़ी लग्जरी सेडान कार का अनुभव देती है। वित्त वर्ष 2022-23 में इसकी 48,439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी साल कंपनी ने इसके डीजल मॉडल का उत्पादन बंद किया है। इसमें 5-सीटर केबिन मिलता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग और पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टाटा टिगोर: कीमत 6.20 लाख रुपये
वित्त वर्ष 2022-23 में टाटा टिगोर की कुल 46,174 यूनिट्स की बिक्री हुई। वर्तमान में देश की सबसे सस्ती सेडान कार होने का खिताब इसी गाड़ी के नाम है। टाटा की यह कार सस्ती होने के साथ-साथ मजबूत भी है, इसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं, जिससे यह इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में एक है। यह गाड़ी 4 ट्रिम्स XE, XM, XZ और XZ+ में आती है।
होंडा सिटी: कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू
वित्त वर्ष 2022-23 में होंडा सिटी की कुल 35,038 यूनिट्स की बिक्री हुई। लुक की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट, ढलान वाली छत, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और Z-आकार के रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलते हैं। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल भी है। इस सेडान कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप (125hp/253Nm) और 1.5-लीटर का इनलाइन-चार पेट्रोल इंजन (119.35hp/145Nm) का विकल्प मिलता है।