
पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मौजूद हैं ये किफायती CNG कारें
क्या है खबर?
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहें है।
इलेक्ट्रिक वाहनों ने बीते साल अच्छी रफ्तार पकड़ी, लेकिन इसकी रेंज को लेकर आशंकाएं और चार्जिंग स्टेशनों की कमी की चिंता अब भी बरकरार है।
ऐसे में एक विकल्प CNG कारों का आता हैं, जो फ्यूल गाड़ियों की तुलना में किफायती होने के साथ ही पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती है।
आइये कुछ किफायती CNG कारों के बारे में जानते हैं।
परिचय
क्या होती है CNG कारें?
भारत की कुछ किफायती CNG कारों के बारें में जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि असल में ये होती क्या हैं।
CNG जिसे कंप्रेस नैच्रल गैस के रूप में भी जाना जाता है, गैसोलीन का एक ईको-फ्रेंडली विकल्प है।
इसे मीथेन को उसकी मात्रा के एक प्रतिशत से कम दबाव तक कंप्रेस करके बनाया जाता है।
इस तरह यह एक नॉन-टॉक्सिक ईंधन है और इस ईंधन को सपोर्ट करने वाली गाड़ियों को CNG कारें कहते हैं।
कार #1
मारुति ऑल्टो CNG
भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मारुति सुजुकी ऑल्टो का CNG विकल्प भी बाजार में मौजूद है।
इसमें आपको 0.8 लीटर का तीन सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है, जो 40bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही इसमें 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक चलने की क्षमता है।
ऑल्टो CNG कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी है। भारत में इसकी कीमत 4.76 लाख रुपये हैं जो 4.82 लाख रुपये तक जाती हैं।
कार #2
मारुति S-प्रेसो CNG
मिनी SUV के रूपमें जानी जाने वाली मारुति S-प्रेसो अपने CNG विकल्प में भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 5.11 लाख रुपये हैं।
मारुति S-प्रेसो CNG कार को 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 58bhp का पावर और 3500rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस यूनिट को 5-स्पीड स्टिक शिफ्ट के साथ जोड़ा गया है और ARAI फ्यूल इकॉनमी को 31.19 किमी प्रति किलोग्राम पर रेट किया गया है।
कार #3
हुंडई सेंट्रो CNG
साल 2020 में आई हुंडई की सेंट्रो CNG कार भी सबसे किफायती CNG कारों में से हैं।
इसे भारत में दो वेरिएंट्स मैग्ना और स्पोर्ट्ज के साथ लाया गया है। इसे 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 59bhp का पावर और 4500rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है और यह 30.48 किमी प्रति किलोग्राम की क्षमता से चल सकती है।
कार #4
मारुति ईको CNG
एक दशक से भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए मारुति सुजुकी ईको का CNG विकल्प 5.83 लाख रुपये से 5.89 लाख रुपये की रेंज में आती है।
मारुति ईको CNG कार को 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 62bhp का पावर और 3500rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और ARAI ईंधन अर्थव्यवस्था को 20.88 किमी प्रति किलोग्राम पर रेट किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द आने वाली है टाटा टियागो CNG कार
दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार टियागो का एक CNG वेरिएंट लाने वाली है।
CNG वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगाया गया है, जो 85bhp की पावर और 113nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से लैस है। कंपनी के अनुसार इसका इंजन बेहतर माइलेज देगा। वहीं, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में प्रीमियम पर होगी।