
पिछले वित्त वर्ष सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप पांच कारें मारुति सुजुकी की, स्विफ्ट टॉप पर
क्या है खबर?
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में मारुति सुजुकी की कारों को ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
यही कारण है कि वित्त वर्ष 2020-2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप पांच पर मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं।
पैसेंजर सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्विफ्ट की बिक्री हुई है। इसके बाद लिस्ट में बलेनो, वैगन आर, ऑल्टो और डिजायर शामिल है।
आइये, वित्त वर्ष 2020-2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप पांच कारों की लिस्ट देखें।
#1
सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी स्विफ्ट
वित्त वर्ष 2020-2021 में पैसेंजर सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी स्विफ्ट बिकी है। इसकी 1.72 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, वित्त वर्ष 2019-2020 में सबसे ज्यादा इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री हुई थी। इसकी 1.90 लाख यूनिट्स बिकी थी।
स्विफ्ट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90bhp की पावर के साथ-साथ 113Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 5.73-8.41 लाख रुपये के बीच में है।
#2
दूसरे नंबर पर बलेनो
वित्त वर्ष 2020-2021 में 1.63 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कंपनी की बलेनो है। वित्त वर्ष 2019-2020 में इस स्थान पर स्विफ्ट थी। इसकी 1.87 लाख यूनिट्स बिकी थी।
बलेनो का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 84bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.3 लीटर का डीजल इंजन 75bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपये है।
#3
तीसरा नंबर इस कार ने किया हासिल
अब लिस्ट में तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की वैगन आर है। वित्त वर्ष 2020-2021 में इसकी 1.60 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, वित्त वर्ष 2019-2020 में तीसरे नंबर पर बलेनो थी। इसकी 1.80 लाख यूनिट्स बिकी थी।
इसका 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 67bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 4.66 लाख रुपये से शुरू है।
#4
चैथे नंबर पर ऑल्टो
वित्त वर्ष 2020-2021 में मारुति सुजुकी ऑल्टो की 1.59 लाख यूनिट्स बिकी हैं। इस बिक्री के साथ यह लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
वहीं, वित्त वर्ष 2019-2020 में चौथे नंबर पर 1.79 लाख यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी डिजायर थी।
इस कार में 796cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 69Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इसकी शुरुआती कीमत तीन लाख रुपये है।
#5
पांचवां स्थान डिजायर ने किया हासिल
वित्त वर्ष 2020-2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी मारुति सुजुकी की डिजायर है। इसकी 1.2 लाख यूनिट्स बिकी है। वहीं, वित्त वर्ष 2019-2020 में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी वैगन आर थी। इसकी 1.56 लाख यूनिट्स बिकी थी।
इसका 1.2 लीटर का डुअल जैट पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 5.94-8.90 लाख रुपये के बीच में है।