नई डीजल SUVs खरीदने की कर रहे प्लानिंग? देश में उपलब्ध इन मॉडलों पर करें विचार
भारतीय बाजार में लोग डीजल से चलने वाली गाड़ियों को अधिक पसंद करते हैं। डीजल गाड़ियों में न सिर्फ माइलेज अच्छा मिलता है बल्कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल गाड़ियों में पिकअप भी ज्यादा होता है। अगर आप भी कोई किफायती डीजल SUV लेने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसे ही डीजल वाहन की जानकारी लाए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख से कम है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
महिंद्रा बोलेरो: कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा बोलेरो देश में उपलब्ध एक पावरफुल SUV है। इसमें क्लैमशेल बोनट, स्क्वेयर-आउट हेडलाइट्स, रिवाइज्ड बंपर, रेक्ड विंडस्क्रीन, 16-इंच के व्हील्स, वर्टिकल पोजीशन टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिए गए हैं। बोलेरो में 1.5-लीटर का एमहॉक, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 75hp की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 7-सीटर गाड़ी है और इसमें सुरक्षा के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। देश में इस SUV की जबरदस्त मांग देखी जाती है।
महिंद्रा XUV300: कीमत 9.9 लाख रुपये से शुरू
डीजल SUV सेगमेंट में महिंद्रा XUV300 को भी खूब पसंद किया जाता है। इसमें मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, लाल रंग हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल और चौड़े एयर डैम, "ट्वीन पीक" वाला नया लोगो, स्टाइलिश व्हील्स, रूफ रेल्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं। XUV300 में 1.5-लीटर mस्टैलियन डीजल इंजन द्वारा मिलता है, जो 115hp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
टाटा नेक्सन: कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स इस समय अपनी नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इसमें अल्ट्रोज के समान डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में यह गाड़ी देश में उपलब्ध एक बेहतरीन डीजल SUV है। टाटा नेक्सन में 1.5-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा, जो 115hp का पावर और 260Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करता है। कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्लू अपहोल्स्ट्री और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई वेन्यू: कीमत 9.8 लाख रुपये से शुरू
हुंडई वेन्यू भी डीजल वेरिएंट में आती है। इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ नए डिजाइन के किए गए बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल सहित 60 से अधिक कनेक्टिव फीचर्स मिलते हैं।
किआ सॉनेट: कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू
किआ सॉनेट में तराशा हुआ हुड, क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम के साथ नए LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक आउट ऐरो-कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच के अलॉय व्हील है। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 99bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में ड्यूलटोन 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें छह एयरबैग भी हैं।