कावासाकी W175 से अप्रीलिया RS 457 तक, इंडिया बाइक वीक में लॉन्च होंगी ये बाइक्स
क्या है खबर?
गोवा में आयोजित होने वाले इंडिया बाइक वीक (IBW) में कई दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनियां भाग लेंगी। इस इवेंट में कई कंपनियां अपने आगामी मॉडलों को पेश करेंगी, वहीं कुछ नई बाइक्स की लॉन्चिंग भी होगी।
अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे इस साल IBW में लॉन्च किया जा सकता है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
IBW
इंडिया बाइक वीक क्या है?
IBW देश में हर साल आयोजित होने वाली एक बाइक इवेंट है। इसमें बाइक कंपनियों के साथ-साथ आम लोग भी हिस्सा लेते हैं।
इस साल गल्फ सिंट्रैक की पार्टनशिप के साथ 8 और 9 दिसंबर को इंडिया बाइक वीक आयोजित किया जा रहा है। इस साल IBW के 10 साल पूरे होंगे।
इसमें बाइक लवर्स के लिए रेसट्रैक और रेस जैसे कई आर्कषण के केंद्र होंगे। IBW की आधिकारिक वेबसाइट से इस इवेंट की टिकट बुक की जा सकती हैं।
#1
कावासाकी W175: अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये
कावासाकी W175 रेट्रो बाइक को इंडिया बाइक वीक में लॉन्च किया जा सकता है।
इस बाइक को डबल-क्रैडल चेसिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, हाई-सेट हैंडलबार, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और सर्कुलर हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसमें 177cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो 12.8hp की अधिकतम पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#2
कावासाकी एलिमिनेटर 450: अनुमानित कीमत 5.5 लाख रुपये
कावासाकी अगले सप्ताह अपनी एलिमिनेटर 450 बाइक को 2023 इंडिया बाइक वीक में 8 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को क्रूजर लुक मिला है।
इसमें 451cc का नया इंजन मिलेगा, जो 9,000rpm पर 45.4ps की पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर यूनिट मिलेगी।
#3
अप्रीलिया RS 457: अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया अपनी सुपरस्पोर्ट बाइक RS 457 को इंडिया बाइक वीक 2023 में आधिकारिक तौर लॉन्च कर सकती है।
इसमें पारदर्शी वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है।
इस बाइक में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है। बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
#4
हार्ले-डेविडसन X440 कस्टम: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन अपनी सबसे किफायती बाइक हार्ले-डेविडसन X440 को कई नए कस्टम एडिशन में लॉन्च करने वाली है।
इस बाइक के कस्टम वेरिएंट के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, इसके लुक को अलग-अलग तरह से मॉडिफाई किया जा सकता है।
यह बाइक 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। साथ ही बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।