
देश में जल्द आने वाली धमाकेदार बाइक्स में TVS जेपेलिन R समेत शामिल हैं ये नाम
क्या है खबर?
बाइक चलाने का शौक रखने वाले लोग नई-नई और शानदार फीचर्स वाली बाइक्स खरीदने के इच्छुक होते हैं।
ऐसे लोग आगे आने वाले समय में लॉन्च होने वाली शानदार बाइक्स पर नजर रखते हैं।
नए साल में ज्यादातर ऑटो कंपनियां एक से एक अच्छी बाइक्स लॉन्च करती हैं।
साल 2021 में भी TVS समेत कई दोपहिया वाहन कंपनियां अच्छी बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं।
इस लेख में देश में जल्द लॉन्च होने वाली शानदार बाइक्स के बारे में बताया है।
#1
TVS Zeppelin R (TVS जेपेलिन R)
दोपहिया कंपनी TVS अपनी पहली क्रूजर बाइक जेपेलिन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
इसे 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में देखा गया था। हाल ही में कंपनी ने जेपेलिन R नाम का ट्रेडमार्क कराया है।
अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे देश में 1.50 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें 220cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा।
#2
होंडा CB350X स्क्रैम्बलर्स (Honda CB350X Scrambler)
दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा भी जल्द एक धांसू बाइक CB350X स्क्रैम्बलर्स लॉन्च करने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक इसे 16 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 2.10 लाख रुपये है।
इसमें 348.36cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 21.07bhp की पावर के साथ-साथ 30Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इसके अलावा इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।
#3
बजाज पल्सर RS 250 (Bajaj Pulsar RS 250)
इस साल बजाज पल्सर रेंज का विस्तार करते हुए नई बाइक RS 250 लॉन्च करने वाली है।
इसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक को RS 200 जैसी ही डिजाइन दी गई है।
काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा है। इस बाइक में 250cc का इंजन दिया जाएगा।
इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाली कलर्ड डिस्प्ले के साथ-साथ अन्य शानदार फीचर्स मिलेंगे।
अभी इसकी कीमत की जानकारी नहीं है।
#4
कावासाकी निंजा ZX-10RR (Kawasaki Ninja ZX-10RR)
जल्द होने वाली अच्छी बाइक्स की लिस्ट में कावासाकी की निंजा का नाम भी है। खबरों के अनुसार इसे 8 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।
इसे देश में लगभग 17 लाख रुपये में उतारा जाएगा। इसमें 998cc का दमदार इंजन दिया जाएगा, जो 203bhp की पावर के साथ-साथ 103Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इसका वजन 206 किलोग्राम होगा। इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ कई सेफ्टी फीचर्स होंगे।
#5
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 (Royal Enfield Interceptor 350)
ऊपर बताई गईं बाइक्स के अलावा धमाकेदार बाइक्स में रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 350 भी शामिल है।
इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। दिखने में यह लगभग इंटरसेप्टर 650 जैसी ही है।
खबरों के अनुसार, कंपनी इसमें 350cc का वही सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो मीटियोर 350 में दिया गया है। अभी इसकी भी लॉन्चिंग डेट नहीं आई है।
इसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये है।