एयर प्यूरिफायर समेत ये हैं इन दिनों सब कॉम्पैक्ट SUV में मिलने वाले टॉप फीचर्स
नई-नई टेक्नोलॉजी आने से ऑटो सेक्टर को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है क्योंकि नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाली कारें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन दिनों भारत में उपलब्ध कॉम्पैक्ट SUV में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जिनमें 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर और हीटेड ORVMs शीमिल हैं। निसान मैग्नाइट सहित महिंद्रा XUV300 तक, कई कॉम्पैक्ट SUVs में दिए जाने वाले टॉप पांच फीचर्स के बारे में नीचे से जानें।
निसान मैग्नाइट में दिया गया 360 डिग्री कैमरा
किफायती कॉम्पैक्ट SUV निसान मैग्नाइट को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट में यह अकेली ऐसी कार है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। इस नए फीचर के साथ भी कंपनी ने इसे किफायती दाम में लॉन्च किया है। यह कैमरा ड्राइवर को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कार के चारों तरफ देखने में मदद करता है। यह फीचर मैग्नाइट के XV प्रीमियम वेरिएंट में दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये है।
किआ सोनेट में दी गई वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
किआ की कॉम्पैक्ट SUV सोनेट में भी एक अलग और शानदार फीचर दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी हैं। यह उन यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी फीचर है, जो अधिक गर्म क्षेत्रों में रहते हैं क्योंकि इस प्रकार की सीटें लेदर सीटों की अपेक्षा कम गर्म होती हैं। यह किआ सोनेट की HTX+ वेरिएंट में मिलता है, जिसकी कीमत 11.67 लाख रुपये है।
महिंद्रा XUV300 में दिए गए हीटेड ORVMs
महिंद्रा और महिंद्रा ने इस सेगमेंट में साल 2019 में XUV300 से प्रवेश किया था। XUV300 में दिए जाने वाले खास फीचर्स में हीटेड आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) भी शामिल है। यह भारी बारिश में काफी उपयोगी होते हैं। हीटेड साइड मिरर से उस पर आने वाली पानी की बूंदें अपने आप साफ हो जाती हैं और ड्राइवर को ड्राइविंग के समय कोई परेशानी नहीं होती है। यह फीचर इसके 11.12 लाख कीमत वाले W8 ऑप्शनल वेरिएंट में है।
इन कारों में दिया गया एयर प्यूरीफायर
आजकल प्रदूषण बढ़ने के कारण एयर प्यूरीफायर की जरूरत और मांग बढ़ गई है। इस कारण इस सेगमेंट की कई कारों में जैसे किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट में एयर प्यूरीफयर दिया गया है। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है, जो अधिक प्रदूषण वाली जगह में रहते हैं। कार में लगे एयर प्यूरीफायर में कई फिल्टर्स लगाए जाते हैं, जो केबिन में आने वाली एयर में मौजूदा नुकसानदायक कीटाणुओं को नष्ट करते हैं।
कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी भी है इस लिस्ट में शामिल
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मिलने वाले टॉप शानदार फीचर्स में कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल है। इस फीचर की मदद से कार के मालिकों को अपनी कार की लोकेशन की जानकारी से लेकर रिमोट इंजन स्मार्ट तक कई सुविधाएं मिलती हैं। इसकी मदद से वे अपने स्मार्टफोन्स से अपनी कार को कनेक्ट कर उस पर नजर रख सकते हैं। यह फीचर टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी कारों में दिया गया है।