नवंबर में सबसे ज्यादा बिकी ये कारें, फिर चला मारुति सुजुकी का जादू
भारत में इस साल नवंबर में लोगों ने मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई तक की कारों को काफी पसंद किया है। अक्टूबर और सितंबर की तरह नवंबर में भी मारुति की कारें लोगों के दिलों पर छाई रहीं। नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप पांच कारों में मारुति सुजुकी की कारों का नाम शामिल है। हालांकि, इसके अलावा किआ और हुंडई की कारें टॉप 10 में हैं। आइए देखें पूरी लिस्ट।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
नवंबर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट टॉप पर रही। अक्टूबर में भी इस कार ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था। इस साल नवंबर में इसकी 18,498 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, पिछले साल नवंबर में इसकी कुल 19,314 यूनिट्स बिकी थी। इस साल बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसमें BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 83bhp की पावर और 113nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
पिछले महीने बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों में दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी बलेनो है। इसकी नवंबर में कुल 17,872 यूनिट्स बिकी, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी 18,047 यूनिट्स से 1 प्रतिशत कम है। इस साल बिक्री में गिरावट आने के बावजूद यह नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 83bhp की पावर और 113nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की वैगन आर है। नवंबर में इसकी कुल 16,256 यूनिट्स बिकी और पिछले साल इसकी 14,660 यूनिट्स बिकी थी। साल बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसका 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 113nm का टॉर्क और 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पावर और 90nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
वैगन आर के बाद चौथा नवंबर मारुति सुजुकी ऑल्टो का है। पिछले महीने इसकी कुल 15,332 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं, साल 2019 में नवंबर में कंपनी ने इसकी 15,086 यूनिट्स बेती थी। इस साल कंपनी ने मात्र 2 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। इस कार में 796cc का तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48bhp की पावर और 69nm का टॉर्क देता है। इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
पिछले महीने बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों में पांचवें स्थान मारुति सुजुकी डिजायर ने हालिस किया है। इस साल नवंबर में इसकी कुल 13,536 यूनिट्स बिकी। पिछले साल की बात करें नवंबर में इसकी 17,659 यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब की इस साल बिक्री 23 प्रतिशत घटी है। इसमें BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है।
टॉप 10 में शामिल हैं ये कारें
मारुति सुजुकी के अलावा इस साल नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई क्रेटा है। इसकी नवंबर में 12,017 यूनिट्स बिकी। वहीं, 11,417 यूनिट्स बेचकर किआ सोनेट लिस्ट में सातवें नंबर पर, मारुति सुजुकी ईको 11,183 यूनिट्स के साथ आठवें नंबर पर, हुंडई ग्रैंड i10 10,936 के साथ नौवें नंबर पर और मारुति सुजुकी अर्टिगा 9,557 यूनिट्स के साथ दसवें नंबर पर है।