अब पैसेंजर सीट के लिए भी एयरबैग अनिवार्य, ये हैं दो एयरबैग्स वाली सस्ती कारें
क्या है खबर?
हाल ही में भारत सरकार ने देश में बनने और बिकने वाली कारों के लिए ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर सीट के लिए भी एयरबैग अनिवार्य कर दिया है।
इससे सड़क दुर्घटना में ड्राइवर के अलावा उसके साथ बैठा यात्री भी सुरक्षित रहेगा।
हालांकि, अभी भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए कई ऐसी कारें हैं, जिनमें ड्राइवर के साथ-साथ उसकी साथ वाली सीट के लिए भी एयरबैग दिया गया है।
यहां ऐसी सस्ती कारों के बारे में बताया गया है।
जानकारी
कब से लागू होगा नियम?
सरकार ने पैसेंजर कारों के लिए ड्राइवर के पास वाली सीट के लिए एयरबैग्स अनिवार्य किया है। यह नियम नई कारों के लिए 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा और मौजूदा कारों के लिए इसके लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है।
#1
Datsun Redi Go (डैटसन रेडी गो)
ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग वाली सस्ती कारों में पहला नाम डैटसन की रेडी गो का है।
इसमें सुरक्षा के लिए दो एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, पावर डॉर लॉक और चाइल्ड सेफ्टी लॉक आदि फीचर्स दिए गए हैं।
डैटसन रेडी गो में 799cc और 999cc के दो पेट्रोल इंजन्स का ऑप्शन मिलता है। यह 67.05bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 2.80-4.82 लाख रुपये (एक्स शोरुम) के बीच में है।
#2
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800)
इसके अलावा मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 में भी ड्राइवर और उसकी पास वाली पैसेंजर सीट के लिए एयरबैग दिया गया है।
साथ ही यह अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे ABS, सीट बेल्ट वार्निंग के साथ-साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक से लैस है।
इसमें 796cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 4,000rpm पर 40.3 bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 3,500rpm पर 60Nm पर टॉर्क देता है।
यह भारतीय बाजार में 2.99-4.48 लाख रुपये (एक्स शोरुम) के बीच में उपलब्ध है।
#3
रेनो क्विड (Renault KWID)
रेनो क्विड में भी कंपनी ने ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें ABS, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और पावर डॉर लॉक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,500rpm पर 67bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 4,250rpm पर 91bhp का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
भारतीय बाजार में यह 3.12-5.31 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
#4
मारुति सुजुकी S-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
मारुति सुजुकी S-प्रेसो भी ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स के साथ आने वाली सस्ती कारों की लिस्ट में शामिल है।
इसमें दो एयरबैग्स के अलावा अन्य कारों की तरह ABS, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और पावर डॉर लॉक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
S-प्रेसो में 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 5,500rpm पर 67bhp की अधिकतम पावर और 35,000rpm पर 90Nm टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 3.70-5.18 लाख रुपये (एक्स शोरुम) के बीच में है।
#5
मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco)
ऊपर बताई गई कारों के अलावा मारुति सुजुकी की ईको भी भारतीय बाजार में मौजूद ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग वाली सस्ती कार है।
इसमें भी सुरक्षा के लिए कई फीचर्स जैसे ABS और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स दिए हैं।
इस कार में 1196cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6,000rpm पर 61.7bhp की पावर के साथ 3,000rpm पर 85Nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 3.97-5.18 लाख रुपये के बीच में है।
ये सभी कारें एक अच्छा विकल्प हैं।