ये हैं इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली शानदार पांच कारें, सफर के दौरान मिलेगी साफ हवा
लोग प्रदूषण और बीमारियों से बचने के लिए कई उपाय करते हैं। सिर्फ बाहर की नहीं बल्कि अंदर की हवा में भी धूल, स्मॉग और प्रदूषण होता है, इसलिए लोग अपने घर में एयर प्यूरीफायर लगवाते हैं। यहां तक की कार में भी आपके साथ स्मॉग और प्रदूषण होता है, इसलिए लोग एयर प्यूरीफायर वाली कार लेते हैं। अगर आप भी इस पर विचार कर रहे हैं तो यहां से एयर प्यूरीफायर लगी बेहतरीन कारों के बारे में जानें।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट SUV नई हुंडई क्रेटा में इन-बिल्ट HEPA एयर प्यूरीफायर दिया गया है और इसके आर्मरेस्ट पर एक डिस्प्ले भी लगा है, जो धूल के कणों आदि के बारे में बताता है। इसकी शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसका 1.4 लीटर का चार सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138bhp की पॉवर, 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 113bhp की पॉवर और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 113bhp की पॉवर देता है।
किआ सेल्टोस (Kia Seltos)
किआ सेल्टोस पहली ऐसी कार है, जिसमें इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर में ऐसे कई मोड दिए गए हैं, जो परिस्थितियों के अनुसार काम करते हैं। इसके अलावा इसमें केप्टिवेटिंग परफ्यूम डिस्पेंसर भी है। इसकी कीमत 9.89 लाख रुपये से 17.34 लाख रुपये के बीच है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिए गए हैं।
MG ZS EV
MG ZS EV अभी बाजार में एकमात्र ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है। यह कार के डिस्प्ले पैनल पर सभी रीडिंग दिखाता है। इसकी कीमत 20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच में है। इसमें 44.5 किलोवाट की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह कार 340 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू देश में फैक्ट्री फिटेड एयर प्यूरीफायर वाली सबसे सस्ती कार है। इसमें लगा एयर प्यूरीफायर यात्रियों को प्रदूषण और धूल के कणों से मुक्त साफ हवा में सांस लेने का अवसर देता है। इसकी शुरूआती कीमत 6.70 लाख रुपये है। इसका 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की पॉवर, 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83bhp की पॉवर और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 90bhp की पॉवर देता है।
किआ कार्निवल (Kia Carnival)
शानदार MPV में से एक किआ कार्निवल में भी एयर प्यूरीफायर लगा हुआ आता है, जो कार में मौजूद लोगों को साफ हवा देता है। इसकी शुरूआती कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये के बीच है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 202bhp की पॉवर और 440nm का टॉर्क जनरेट करता है। एयर प्यूरीफायर वाली कार लेने के लिए ये सभी ऑप्शन्स काफी अच्छे हैं।