देश में उपलब्ध ये पेट्रोल कारें देती हैं जबरदस्त माइलेज, जानें कौन सी है अधिक किफायती
ऑफिस जाने और अन्य कामों के लिए कार का उपयोग करने वाले लोगों के लिए देश में बढ़ रहे पेट्रोल के दाम एक बड़ी मुश्किल बन गई है। ऐसे में पेट्रोल वाली नई कार खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक अच्छी माइलेज देने वाले कारों की तलाश कर रहे हैं। इस कारण हमने भी यहां देश में उपलब्ध बेहतरीन माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों के बारे में बताया है ताकि ग्राहक अपने अनुसार किसी एक चयन आसानी से कर पाएं।
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर बेहतरीन माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों में सबसे ऊपर है। जानकारी के मुताबिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.94 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
बेहतरीन माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है। यह लगभग डिजायर के समान ही माइलेज देती है। मैनुअल गियरबॉक्स वाला वेरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर के साथ-साथ 113Nm का टॉर्क देता है। भारत में इसकी कीमत 5.73-8.41 लाख रुपये के बीच में है।
रेनो क्विड (Renault Kwid)
अब अगला नाम इस लिस्ट में रेनो की लोकप्रिय कार क्विड का है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 799cc और 999cc वाले दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ये 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 3.12-5.31 लाख रुपये के बीच में है।
टाटा टियागो (Tata Tiago)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा की कार टियोगा का नाम शामिल हैं। इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसका 1199cc का दमदार इंजन 6,000rpm पर 84.48bhp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। यह भारतीय बाजार में 4.85 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये तक में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
इस लिस्ट में पांचवां नाम मारुति सुजुकी की कार बलेनो का है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 21.96-23.87 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें दिया गया 1197cc का दमदार इंजन 81.80bhp की पावर के साथ-साथ 113Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। भारत में यह 5.90 लाख रुपये से 9.10 लाख रुपये तक की कीमत के बीच में उपलब्ध है।