नवंबर में इन 4 गाड़ियों से उठेगा पर्दा, जानिए कौन-से मॉडल होंगे
त्योहारी सीजन में कई गाड़ियों के फेसिस्टव एडिशन ने भारतीय बाजार में दस्तक दी और अब कुछ कार निर्माता इस महीने अपनी नए मॉडल लाने की योजना बना रही हैं। इस महीने भी 4 नई गाड़ियाें से पर्दा उठने जा रहा है। इनमें से मारुति सुजुकी के 2 नए मॉडल, एक नई स्कोडा SUV और लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की एक स्पोर्टी सेडान शामिल हैं। आइए जानते हैं नवंबर में पेश होने वाली गाड़ियां कौन-सी हैं।
भारत में पेश होने से पहले यहां दिखेगी eVX
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को इटली के मिलान में होने वाले ऑटो शो में पेश करने जा रही है। भारत में मारुति सुजुकी eVX प्रोडक्शन-स्पेक को जनवरी, 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठाया जाएगा। eVX में 60kWh का बैटरी पैक मिलेगी, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसे अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास होगी।
स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV से उठेगा पर्दा
कार निर्माता स्कोडा अपनी काइलाक सब-काॅम्पैक्ट SUV के उत्पादन माॅडल से 6 नवंबर को पेश करने जा रही है, जो MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसका व्हीलबेस स्कोडा कुशाक की तुलना में छोटा होगा और यह नई 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन भाषा लाने वाला पहला मॉडल होगा। इसका इंटीरियर कुशाक के समान होगा और पावरट्रेन 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल होगा और इसे अगले साल मार्च तक लॉन्च किया जाएगा और शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी।
नई डिजायर इस दिन होगी लॉन्च
मारुति की बिल्कुल नई डिजायर 11 नवंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है, जाे लुक के मामले में मौजूदा मॉडल से अलग होगी। यह इसमें सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें पेट्रोल-CNG का विकल्प भी मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये के करीब होगी।
AMG C 63 में मिलेगा हाइब्रिड सेटअप
मर्सिडीज-बेंज 12 नवंबर को AMG C63 S E लॉन्च करेगी, जिसमें प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें ट्रांसमिशन के लिए ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी 6.1kWh बैटरी पैक 13 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज भी देगी। यह नई AMG ग्रिल और एक्टिव कूलिंग फ्लैप के साथ नए फ्रंट बंपर के साथ स्पोर्टी लुक में आएगी। इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।