Page Loader
नई सुजुकी ऑल्टो का वजन 100 किलोग्राम कम होगा, जानिए क्या मिलेगा फायदा 
नई सुजुकी ऑल्टो अधिक माइलेज के साथ आएगी (तस्वीर: सुजुकी)

नई सुजुकी ऑल्टो का वजन 100 किलोग्राम कम होगा, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

Nov 23, 2024
09:55 am

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता सुजुकी घरेलू बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक ऑल्टो का 10वीं जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। नई ऑल्टो का वजन मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 100 किलोग्राम कम होगा। वर्तमान में इसका वजन 680-760 किलाेग्राम है और यह घटकर 580-660 किलोग्राम रह जाएगा। बता दें, जापान में ऑल्टो को 1979 में पेश किया गया था, जबकि भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने 2000 में दस्तक दी थी।

प्लेटफॉर्म 

नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आएगी नई ऑल्टो 

नई ऑल्टो के लिए सुजुकी अपने हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के एडवांस वर्जन का उपयोग करेगी। यह प्लेटफॉर्म अल्ट्रा और उन्नत उच्च तन्यता स्टील (UHSS & AHSS) से लैस है, जो हल्का होने के साथ काफी मजबूत है। 10वीं जनरेशन की ऑल्टो के लिए कार निर्माता प्लास्टिक भागों का उपयोग भी कम करेगी। नई ऑल्टो अधिक माइलेज भी देगी, जो जापान में पेट्रोल इंजन के साथ 25.2 किमी/लीटर और माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के साथ 27.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

भारत स्पेक 

इतना बढ़ सकता है माइलेज 

भारतीय बाजार में ऑल्टो K10 एक 998cc, पेट्रोल इंजन (40.36hp/60Nm) और दूसरे 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन (65.71hp/89Nm) से लैस है। इसका माइलेज 24.39 से 24.9 किमी/लीटर है। वजन कम करने के बाद यह 30 किमी/लीटर तक पहुंच सकता है। भारत में ऑल्टो का वजन कम करने को लेकर खुलासा नहीं किया है, लेकिन छोटी गाड़ियों की कम होती बिक्री को देखते हुए कंपनी यह कदम उठा सकती है। इसकी कीमत माैजूदा मॉडल की 3.99-5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।