टाटा पंच से लेकर किआ कैरेंस तक, इस साल CNG वेरिएंट में दस्तक देंगी ये गाड़ियां
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण देश में CNG गाड़ियों की जबरदस्त मांग चल रही है। इस वजह से भारतीय बाजार में उपलब्ध कई बड़ी कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, टाटा, हुंडई और किआ मोटर्स अपने लोकप्रिय मॉडलों को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ लाने की योजना बना रही हैं। अगर आप भी एक नई CNG कार खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए जल्द लॉन्च होने वाली चार दमदार गाड़ियों के बारे में जानकारी लाए हैं।
टाटा पंच CNG: कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू
टाटा पंच वर्तमान में नेक्सन के बाद कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है। अब कंपनी इसे CNG वेरिएंट में उतारने वाली है। इसमें एक सब कॉम्पैक्ट की SUV है। इसमें मस्कुलर बोनट, रूफ रेल्स और 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और 7.0 इंच इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। इसमें टियागो iCNG मॉडल वाला वाला 1.2-लीटर का इनलाइन-ट्रिपल इंजन (72hp/95Nm) मिलेगा।
हुंडई i20 CNG: कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये से शुरू
हुंडई i20 कंपनी की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। 2023 में कंपनी इसे CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। इसमें मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 16 इंच के डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहियों के साथ स्पोर्टी लुक दिया है। इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है। इसे हुंडई ग्रैंड i10 निओस की तरह 1.2-लीटर के इनलाइन-फोर इंजन (68hp/95.2Nm) दिया गया है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG: कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ने पिछले साल जून में अपनी नई ब्रेजा को भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी ब्रेजा के CNG वेरिएंट में पेश करने वाली है। इसमें डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किया गया है। इसके CNG मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो 6,000rpm पर 92.3hp की पावर और 4,400rpm पर 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
किआ कैरेंस CNG: कीमत लगभग 11 लाख रुपये से शुरू
वाहन निर्माता किआ ने पिछले साल फरवरी में किआ कैरेंस MPV को भारत में लॉन्च किया था। लोगों को यह बहुत पसंद आई और तब से इस गाड़ी की खूब मांग है। कंपनी अब कैरेंस के CNG वेरिएंट पर काम कर रही है। कार में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल-CNG इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 115hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह देश का पहला CNG मॉडल होगा।