Page Loader
नई किआ सेल्टोस के डिजाइन की मिली झलक, जानिए क्या-क्या मिलेंगे बदलाव 
नई किआ सेल्टोस भारत में त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

नई किआ सेल्टोस के डिजाइन की मिली झलक, जानिए क्या-क्या मिलेंगे बदलाव 

Jul 14, 2025
04:23 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स अगली जनरेशन की सेल्टोस को लाने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। हाइब्रिड इंजन मिलने की संभावना के चलते ग्राहकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और सामने आई तस्वीरें डिजाइन में बदलावों को उजागर करती हैं। गाड़ी की बढ़ती टेस्टिंग इसके जल्द लॉन्च की तरफ भी इशारा करता है। आइये जानते हैं नई किआ सेल्टोस में क्या कुछ बदलाव मिलेंगे।

लुक 

ऐसा होगा नई सेल्टोस का लुक 

आगामी सेल्टोस लुक के मामले में पहले से ज्यादा बॉक्सी हो गई है, जिसमें सपाट बोनट, सपाट फ्रंट फेसिया और पूरा आकार सीधा है, जो मस्कुलर लुक देता है। लेटेस्ट कार में क्रेटा जैसे क्वाड-बैरल LED रिफ्लेक्टर सेटअप के साथ नई चौकोर हेडलाइट्स है, जबकि LED DRL कई हिस्सों में वर्टीकल रूप से स्थित है। फॉग लाइट्स हॉरिजॉन्टल रूप से स्थित रिफ्लेक्टर यूनिट, वर्टीकल स्लैट्स वाली बड़ी ग्रिल और निचली ग्रिल में ADAS सुइट के लिए चौकोर रडार मॉड्यूल है।

रियर प्रोफाइल 

पिछले हिस्से में मिलेगा बदलाव 

गाड़ी की साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखता है, लेकिन इसमें किआ के सिग्नेचर ज्योमेट्रिक शेप वाले नए पहिये लगे हैं। इसका पिछला हिस्सा नया है, जिसमें कनेक्टेड टाइप नई LED टेललाइट सिग्नेचर हैं। साथ ही शार्क फिन एंटीना, पार्किंग सेंसर, कैमरा, रूफ रेल्स और पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध है। इंटीरियर में साइरोस की 30-इंच की ट्रिनिटी डिस्प्ले के साथ कई फीचर शामिल होंगे। यह त्योहारी सीजन में लॉन्च होगी और शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।