टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों में जल्द लॉन्च कर सकती है फुल सेल्फ-ड्राइव तकनीक
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों में फुल सेल्फ-ड्राइव तकनीक लॉन्च कर सकती है।
कंपनी के CEO एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि इस तकनीक को इसी साल पेश किया जा सकता है।
उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे यह कहने में झिझक हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे इस साल कर लेंगे।"
दरअसल, कारों की कीमत में कटौती के कारण कंपनी का मुनाफा कम हो गया है, जिसकी भरपाई कंपनी इससे करना चाहती है।
तकनीक की जांच
कंपनी ने कहा- पूरी तरह ऑटोनोमस नहीं होगी तकनीक
टेस्ला के अनुसार, फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के टेस्टिंग वर्जन पर काम चल रहा है, जो लॉन्च से एक कदम पीछे है।
इस तकनीक की क्रैश टेस्ट के बाद कानूनी और नियामक जांच की गई है।
इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने कहा है कि यह तकनीक कार को पूरी तरह से ऑटोनोमस नहीं बनाती है, इसके लिए ड्राइवर सुपरविजन की जरूरत होती है।
कंपनी FSD सॉफ्टवेयर को 15,000 डॉलर (करीब 12.33 लाख रुपये) में विकल्प के तौर पर बेच सकती है।