टेस्ला अगले साल कर सकती है भारत में एंट्री की घोषणा, गुजरात में लगेगा कारखाना
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अगले साल जनवरी से भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी गांधीनगर में जनवरी, 2024 में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान भारत में एंट्री की घोषणा कर सकती है। इस दौरान टेस्ला के CEO एलन मस्क के भी उपस्थित होने की संभावना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कारखाने के लिए गुजरात में भूमि आवंटन की बातचीत भी अंतिम चरण में है।
बैटरी निर्माण कारखाना लगाने की भी है योजना
रिपोर्टों से पता चलता है कि टेस्ला द्वारा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। EV निर्माता ने पहले कहा था कि वह इलेक्ट्रिक कारों के अलावा भारत में बैटरी कारखाना लगाने की मंशा रखती है और इसके लिए इस साल के अंत तक स्थान को अंतिम रूप दे सकती है। गुजरात के अलावा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्य टेस्ला को निवेश के लिए आमंत्रित करने की होड़ में हैं।
निर्यात के लिए अच्छा केन्द्र बन सकता है गुजरात
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के गुजरात के साणंद में अपना कारखाना स्थापित करने की संभावना है। दरअसल, गुजरात टेस्ला के लिए अन्य देशों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के निर्यात के लिए सबसे अच्छा केन्द्र हो सकता है। हालांकि, टेस्ला ने प्लांट के लिए साणंद को अंतिम रूप नहीं दिया है। राज्य सरकार ने बेचराजी और धोलेरा जैसी जगहों पर भूमि की पेशकश की थी। बता दें, साणंद में टाटा मोटर्स और सुजुकी के भी कार निर्माण प्लांट हैं।