Page Loader
टेस्ला भारत में मॉडल Y के साथ कर सकती है शुरुआत, जानिए इसकी खासियत 
टेस्ला भारत में पहली गाड़ी मॉडल Y लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: एक्स/@DominicBRNKMN)

टेस्ला भारत में मॉडल Y के साथ कर सकती है शुरुआत, जानिए इसकी खासियत 

Jul 14, 2025
05:43 pm

क्या है खबर?

टेस्ला 15 जुलाई को औपचारिक रूप से भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। वह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन करेगी। इस मौके पर अपने गाड़ियों की बुकिंग तारीख और डिलीवरी समय का खुलासा कर सकती है। अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि ब्रांड का लॉन्च किस मॉडल से होगा। उद्योग सूत्रों के अनुसार, वह सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y से शुरुआत कर सकती है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है मॉडल Y

टेस्ला के मॉडल Y के डिजाइन की बात करें तो यह मॉडल 3 पर आधारित है, जिसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ और स्पोर्टी कूपे जैसी आउटलाइन के साथ एक ऊंचा स्टांस है। इसके अलावा, एक्सटीरियर में फ्लश डोर हैंडल, पतले हेडलैंप और एयरोडायनामिक आकार है। इसमें 15-इंच मिड-लेवल टचस्क्रीन है, जो टेस्ला के ऑपरेटिंग सिस्टम और ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आती है। इसके अलावा प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टेस्ला ऐप के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल हो सकती हैं।

रेंज 

इतनी रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक कार 

टेस्ला कार में भारतीय नियमों के आधार पर ऑटोपायलट जैसा एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम सीमित रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है। वैश्विक स्तर पर मॉडल Y लॉन्ग रेंज AWD और परफॉर्मेंस वेरिएंट में उपलब्ध है। लॉन्ग रेंज वर्जन 530 किलोमीटर की रेंज देता है और 5 सेकेंड से कम समय में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी होंगे। इसकी शुरुआती कीमत 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।