टेस्ला 40 सेकेंड में बना रही एक इलेक्ट्रिक कार, 20 लाख कारों का किया उत्पादन
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने 4 सालों में अपने शंघाई कारखाने में 20 लाख कारों के उत्पादन करने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस गीगाफैक्ट्री में 40 सेकेंड में एक कार का प्रोडक्शन करने का दावा किया है।
एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी का 2019 में शुरू यह प्लांट से स्थानीय बाजार और निर्यात के लिए मॉडल 3 और मॉडल Y इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती है।
तुलना
कार निर्माण गति में फोर्ड से आगे निकली टेस्ला
टेस्ला का दावा है कि गीगाफैक्ट्री शंघाई हर 40 सेकेंड में एक मॉडल 3 या मॉडल Y का निर्माण कर सकती है, जो उसके प्लांट में उत्पादन प्रक्रिया के व्यापक पैमाने और दक्षता काे दर्शाती है।
इस उल्लेखनीय उत्पादन गति के साथ टेस्ला कार निर्माता फोर्ड मोटर्स से भी आगे निकल गई है।
फोर्ड ने इस साल जनवरी में डियरबॉर्न ट्रक प्लांट में हर 49 सेकेंड में एक F-150 पिकअप ट्रक तैयार करने का दावा किया था।
बिक्री
पिछले महीने टेस्ला की बिक्री में आया उछाल
चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के अनुसार, पिछले महीने टेस्ला ने चीन में कुल 84,159 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।
यह पिछले साल इसी महीने में बिकी EVs की तुलना में सालाना आधार पर 9.3 फीसदी अधिक है।
बिक्री में इजाफे के पीछे एक बड़ा कारण अगस्त में मॉडल 3 और मॉडल Y की कीमतों में की गई कटौती को भी माना जा रहा है। मॉडल Y लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस की कीमत क्रमशः 4.5 फीसदी और 3.8 फीसदी कम हुई थी।