Page Loader
टाटा 2030 तक उतारेगी 7 नए मॉडल, मौजूदा को मिलेगा अपडेट 
टाटा 2030 तक 30 गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है (तस्वीर: एक्स/@utsavtechie)

टाटा 2030 तक उतारेगी 7 नए मॉडल, मौजूदा को मिलेगा अपडेट 

Jul 05, 2025
06:34 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करने की दिशा में काम कर रही है। नए और मौजूदा मॉडल के अपडेटेड वर्जन इस योजना का हिस्सा है। इस दशक के अंत तक करीब 30 गाड़ियां लॉन्च करने का लक्ष्य है। इसमें अपडेटेड मॉडल्स के साथ 7 नए मॉडल विकसित किए जा रहे हैं। इससे इलेक्ट्रिक और ICE मॉडल्स के बीच कंपनी का लाइनअप के मौजूदा से लगभग दोगुना हो जाएगा। इसके लिए 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

नए मॉडल 

टाटा सिएरा जल्द देगी दस्तक

नए मॉडल्स में टाटा सिएरा शामिल है, जो ICE और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन इस साल के अंत में दस्तक देगा, जबकि ICE मॉडल अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में आएगा। इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक हैरियर और सफारी के पेट्रोल वेरिएंट लाने की तैयारी है, जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। नए मॉडल्स में अविन्या सीरीज और नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम चल रहा है, जो 2027 में दस्तक देंगी।

फेसलिफ्ट मॉडल 

इन गाड़ियों के फेसलिफ्ट पर चल रहा काम

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कार निर्माता 2 कॉम्पैक्ट कारों पर विचार कर रही है। इसके साथ ही 2019 में कॉन्सेप्ट रूप में प्रदर्शित की गई अल्ट्रोज EV अभी भी पाइप लाइन में है। इन नए मॉडल्स के अलावा टियागो और टिगोर को भी अपडेट किए जाने की तैयारी है। इसके अलावा टाटा पंच में लॉन्च के बाद से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में इसका फेसलिफ्ट मॉडल कतार में है। साथ ही नेक्सन भी कंपनी की योजना में शामिल होगी।