LOADING...
टाटा 30 मॉडल लॉन्च की बना रही योजना, 35,000 करोड़ का करेगी निवेश 
टाटा नए मॉडल विकसित करने के लिए भारी निवेश करने जा रही है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा 30 मॉडल लॉन्च की बना रही योजना, 35,000 करोड़ का करेगी निवेश 

Jun 09, 2025
02:11 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने अगले 5 सालों में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहन (PV) व्यवसाय में 35,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है। कार निर्माता इसका उपयोग पोर्टफोलियो का विस्तार, सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाहन (SDV) विकसित करने, उन्नत तकनीकों और अगली जनरेशन का पावरट्रेन विकसित करेगी। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) व्यवसाय के लिए उसने पहले ही वित्तीय वर्ष में 2025 से 2030 के बीच 16,000-18,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया हुआ है।

नए मॉडल 

30 गाड़ियां लॉन्च करने की है योजना 

यह बड़ा निवेश इस दशक के अंत तक अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मौजूदा 8 से बढ़ाकर 15 से अधिक तक बढ़ाने की योजना के तहत किया जाएगा। कंपनी 30 मॉडल लॉन्च पर विचार कर रही है, जिसमें 7 नए और 23 मौजूदा के अपडेट होंगे। नए मॉडल्स में टाटा सिएरा के तहत एक और अविन्या रेंज के तहत 2 गाड़ियां शामिल होंगी। कंपनी का लक्ष्य यात्री वाहन बाजार में वित्त वर्ष 2027 तक 16 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना है।

EV व्यवसाय 

EV व्यवसाय को लेकर क्या है उम्मीद?

यात्री वाहन व्यवसाय से कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 48,400 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जिसमें से उसने 6-8 फीसदी व्यय करने का वादा किया है। EV व्यवसाय में कंपनी को अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2027 के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा इसके कुल यात्री वाहन बिक्री का 20 फीसदी होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2030 तक बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा।