
हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने आ रही है टाटा नेक्सन, जल्द देगी दस्तक
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में SUVs की मांग तेज हो गई है। इस सेगमेंट में किआ सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा की जबरदस्त बिक्री चल रही है।
इन गाड़ियों की टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स एक नई मिड साइज SUV ब्लैकबर्ड पर काम कर रही है। यह नेक्सन कार का कूपे वर्जन होगा और इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ICE इंजन में भी लॉन्च करेगी।
लुक
कैसा होगा इस कार का डिजाइन?
अपकमिंग ब्लैकबर्ड मॉडल नेक्सन के X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और एक आकर्षक लुक वाली SUV होगी।
जानकारी के अनुसार, इसमें टाटा की सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन फॉक्स ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट फेसिया दिया गया है।
मौजूदा नेक्सन के विपरीत यह रेंडरिंग कूप SUV पर एक स्प्लिट लाइटिंग सेटअप भी दिया जाएगा। इसके ऊपरी हिस्से में स्लीक LED DRL, जबकि निचले हिस्से में बंपर पर नए LED हेडलैम्प्स लगे होंगे।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
अनुमान है कि यह सबसे पहले एक ऑल-इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी, इसके बाद ICE संस्करण में लॉन्च किया जाएगा।
इसका इंजन 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ होगा और इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है।
वहीं, इलेक्ट्रिक वेरिएंट में इसमें 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो मौजूदा नेक्सन की तुलना में अधिक पावरफुल है। सिंगल चार्ज में यह 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा ब्लैकबर्ड का केबिन मौजूदा नेक्सन के समान ही होगा। नेक्सन कूपे वर्जन में पहले की तरह ही फिजिकल बटन और नॉब्स को यूनिट में से हटा कर केवल टच-इंटरफेस दिया गया है। साथ ही 7.0-इंच टचस्क्रीन होगा।
बता दें कि शुरुआती मॉडल में छह बटन और दो रोटरी नॉब थे जो AC वेंट के नीचे थे। बाकी केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमे पहले की तरह नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा की इस अपकमिंग गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपये के आस-पास शुरू होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले हफ्ते ही टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर, नेक्सन और सफारी SUVs को एक नये अवतार के साथ जेट वेरिएंट के नाम से लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार. ये जेट वेरिएंट जेट्स यानी विमानों की लग्जरी से प्रेरित है।
इस अपडेट के तहत टाटा ने अपनी इन कारों के एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किये हैं। हालांकि, इनमें किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल अपग्रेड नहीं किया गया है।