टाटा टियागो के लिए अक्टूबर में वेटिंग पीरियड पहुंचा 2 महीने, CNG वेरिएंट की ज्यादा मांग
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के एंट्री-लेवल मॉडल टियागो के लिए अक्टूबर में वेटिंग पीरियड सामने आ गया है। अगर आप इस हैचबैक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जान लीजिए कि बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, टाटा टियागो के CNG वेरिएंट के लिए 2 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। इसकी तुलना में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 1 महीने का ही इंतजार करना पड़ेगा।
इन दमदार फीचर्स के साथ आती है यह हैचबैक
टाटा टियागो कंपनी की दमदार और लोकप्रिय हैचबैक है, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था। जुलाई में इस गाड़ी ने 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया था। डिजाइन की बात करें तो इसमें स्कल्प्टेड हुड, क्रोम ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, चौड़ा एयर वेंट और सिल्वर स्किड प्लेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी के केबिन में सेंटर कंसोल, AC वेंट, लेदर की सीटें, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ही मल्टी-फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
टाटा टियागो की शुरुआती कीमत है 5.6 लाख रुपये
टाटा टियागो में 1.2-लीटर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका CNG वर्जन 72bhp की पावर और 95Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी 7 वेरिएंट्स- XE, XM, XT(O), XT, XZ+, XT NRG और XZ NRG में उपलब्ध है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।